गजेट (राजपत्र) क्या होता है ?
गजेट या राजपत्र आपका अधिकृत या क़ानूनी स्तर पर नाम , जन्म तिथि या धर्म में बदलाव या सुधार का सरकारी दतावेज होता है | भारत के राजपत्र अधिसूचनाएं प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित की जाती हैं और महाराष्ट्र राज्य सरकार के प्रिंटिंग प्रेसों द्वारा नियमित रूप से मुद्रित की जाती हैं। यह महाराष्ट्र राज्य सरकार का अधिकृत कानूनी दस्तावेज है।
गजेट (राजपत्र) कितने प्रकार के होते है ?
Change in
Name
आवेदन कर्ता के नाम में किसी भी तरह त्रुटी होने पर यह गजेट याने राजपत्र बनवाया जाता है |
नाम में कही भी त्रुटी (Correction) हो सकती है , जैसे की पहला नाम (First Name) , मध्य नाम (Middle Name) या फिर आखरी नाम (Last Name).
Change in
Date of Birth
आवेदन कर्ता के जन्म तिथि में किसी भी तरह त्रुटी होने पर यह गजेट याने राजपत्र बनवाया जाता है |
जन्म तिथि में कही भी त्रुटी (Correction) हो सकता है , जैसे की दिन (Day) , माह (महिना) या फिर वर्ष (Year).
Change in
Religion
आवेदन कर्ता के धर्म में किसी भी तरह त्रुटी होने पर यह गजेट याने राजपत्र बनवाया जाता है |
आप के किसी महत्वपूर्ण दस्तावेज पर अगर आपके धर्म में गलती है या फिर आप अपना धर्म बदलवाना चाहते है |
गजेट विज्ञापन कितने दिनों में प्रकाशित किया जाएगा?
आम तौर पर कम से कम 6 दिन और ज्यादा से ज्यादा 15 दिन।
तत्काल या अर्जेंट का कोई प्रावधान गजेट नोटिफिकेशन में नहीं होता |
गुरवार से गुरवार गजेट पब्लिशिंग का समय होता है , शनिवार , रविवार और पब्लिक हॉलिडे के दिन सरकारी अवकाश होने के कारन वे दिन प्रोसेस में नहीं गिने जायेंगे
राजपत्र में विज्ञापन प्रकाशित करने में कितना खर्च आता है?
दो से 3 तरीके के खर्च मिलकर गजेट का खर्च तय किया जाता है |
जैसे की सरकार द्वारा निर्धारित चलान चार्ज, आफिडेविट (प्रतिज्ञालेख), कंसलटेंट का कंसल्टेशन चार्ज इन सभी को मिलाकर होता है | सेवा प्रदान करते समय आप की केस को स्टडी करने के बाद आपको आपके गजेट पब्लिशिंग का चार्ज बताया जाएगा |
यदि आप समाचार पत्र (Newspaper) में अपना विज्ञापन (Advertisement) प्रकाशित करना चाहते हैं तो कृपया यहाँ क्लिक करें !!
gavhal
Bhati
Borade
Kherde
Ambadkar
Pawar
Kubade
Watne